शराब पीने पर टोका तो बेटे ने मां को दी खौफनाक मौत, इलाके में सनसनी

Thursday, Oct 16, 2025-10:39 AM (IST)

जबलपुर। रोशनी के त्योहार दीपावली की तैयारियों के बीच जबलपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी। वजह थी — शराब पीने पर मां की डांट।

यह हृदय विदारक घटना सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम रोंसरी की है। पुलिस के मुताबिक, 60 वर्षीय कुसुम बाई चौधरी घर में मृत पाई गईं। महिला के माथे और नाक से खून बह रहा था। जांच के बाद पुलिस ने हत्या का खुलासा किया और आरोपी रामकुमार चौधरी (33) को गिरफ्तार कर लिया है।

 दो पत्नियां छोड़कर चली गईं

रामकुमार शराब का आदी था। आए दिन शराब पीकर गाली-गलौज और घर में हंगामा करता था। इस वजह से पहले उसकी एक पत्नी सीमा चौधरी ने उसे छोड़ दिया। बाद में उसने दूसरी शादी की, लेकिन दूसरी पत्नी ने भी उसके शराबीपन से तंग आकर साथ छोड़ दिया।

मां के साथ रहने लगा, बना जल्लाद

दोनों पत्नियों के चले जाने के बाद वह मां के साथ रहने लगा। 12 अक्टूबर की रात शराब के नशे में घर पहुंचा और मां को गालियां देने लगा। जब मां ने उसे रोका और डांटा, तो वह आगबबूला हो गया। आरोपी बेटे ने मां के बाल पकड़कर बेरहमी से पीटना शुरू किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या के अपराध में बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं, मृतका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

इस खौफनाक घटना से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है, लोग अब तक सदमे में हैं कि एक बेटे ने शराब के नशे में अपनी जननी की जान ले ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News