सपा के कद्दावर नेता अमर सिंह का निधन, CM शिवराज और पूर्व CM कमलनाथ ने जताया शोक

Saturday, Aug 01, 2020-05:57 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): राज्यसभा सांसद व समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह के निधन पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान व पूर्व सीएम कमलनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा- राज्यसभा सांसद श्री अमर सिंह के निधन की दुःखद सूचना मिली है। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की क्षमता प्रदान करें। मेरी संवेदनाएँ उनके साथ हैं। ॐ शांति

 

कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राज्यसभा सदस्य अमर सिंह के दुःखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।



बता दें कि अमर सिंह का लंबे समय से सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह लंबी समय से बीमारी से जूझ रहे थे। सिंह समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता तो थे ही इसके साथ ही वह पूर्व सपाध्यक्ष रहे मुलायम सिंह यादव के करीबियों में शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News