रीवा में SP शैलेंद्र सिंह ने संभाला पदभार! कुर्सी पर बैठते ही एक्शन मोड में दिखे, बोले- अपराधियों पर रखेंगे पैनी नजर

Saturday, Sep 13, 2025-07:46 PM (IST)

रीवा(गोविंद सिंह): रीवा जिले में आज नवागत पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालते ही एसपी एक्शन मोड में दिखे। उन्होंने कहा कि रीवा में महिला सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। महिला अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और संवेदनशील इलाकों में विशेष गश्त, हेल्पलाइन और महिला डेस्क को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा के लिए पहली प्राथमिकताएं है।

वहीं जिले में चल रहे अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार को प्राथमिकता से लिया जाएगा इस पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएगा। नवागत पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस और जनता के बीच भरोसेमंद संबंध बनाए जाएंगे। अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, जबकि आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित निपटारा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News