ग्वालियर से जयपुर की दूरी एक घंटे में होगी तय, स्पाइसजेट शुरू करेगा फ्लाइट, जानें तिथि और किराया
Monday, Aug 09, 2021-12:35 PM (IST)

ग्वालियर: कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय उड्डयन मंत्री बनते ही मध्य प्रदेश की कनेक्टिविटी बढ़ गई है। पदभार संभालने के बाद सिंधिया ने एमपी को बहुत सी नई सौगातें दी। इसी कड़ी में 20 अगस्त को ग्वालियर से जयपुर के लिए सीधी फ्लाइटर शुरू होने जा रही है। ग्वालियर से जयपुर के लिए यह सेवा स्पाइसजेट शुरू कर रही है।
मध्य प्रदेश से जयपुर की दूरी बहुत जल्द खत्म होने वाली है। इसके लिए ग्वालियर से जयपुर के लिए सप्ताह में चार दिन यह फ्लाइट उड़ान भरेगी। इसके बाद मीलों का रास्ता महज एक घंटे में तय हो सकेगा। ग्वालियर से फ्लाइट सुबह 8 बजे रवाना होगी और जयपुर नौ बजे पहुंच जाएगी। वहीं, जयपुर से सुबह साढ़े छह बजे उड़ान भरकर फ्लाइट साढ़े सात बजे ग्वालियर पहुंचेगी। इसके साथ ही ग्वालियर से जयपुर के लिए किराया भी निर्धारित कर लिया गया है। यहां से 2223 रुपये किराया लगेगा। हालांकि डिमांड के अनुसार इसे बढ़ाया या घटाया जा सकता है। टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। एयरपोर्ट ऑथरिटी के अधिकारी ने बताया कि सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को ग्वालियर से जयपुर के लिए फ्लाइट रहेगी। वहीं सूत्रों की मानें तो ग्वालियर एयरपोर्ट से जल्द ही इंडिगो और एयर इंडिया भी नई उड़ानें शुरू कर सकता है।