मध्यप्रदेश में आज राजकीय शोक, नहीं होंगे मनोरंजक कार्यक्रम

5/21/2024 12:09:45 PM

भोपाल: ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत होने की वजह से मध्य प्रदेश शासन ने आज 21 मई को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज जिन भवनों पर राष्ट्रध्वज फहराया जाता है, वहां राष्ट्र ध्वज आधे झुके रहेंगे एवं राज्य में शासकीय स्तर पर मनोरंजन के कोई कार्यक्रम नहीं होंगे।

बता दें कि ईरान के उत्तर-पश्चिम स्थित पर्वतीय क्षेत्र में खराब मौसम के बीच हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटना से राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य की मौत हो गई। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News