अफवाहों पर ध्यान ना दे...पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड कचरे के विरोध पर नायब तहसीलदार का बयान
Saturday, Jan 04, 2025-04:14 PM (IST)
पीथमपुर: पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड कचरे को जलाने का विरोध लगातार जारी है। पीथमपुर वासी और शासन प्रशासन लगातार आमने सामने हैं। यूनियन कार्बाइड के 12 ट्रक पीथमपुर की रामकी कंपनी के परिसर में अनलोड होने के लिए पहुंचे हैं, लेकिन इससे पहले ही बड़ी संख्या में तारपुरा निवासी वहां पहुंचे और कंपनी गेट के सामने पथराव शुरु किया। इस दौरान पुलिस ने रहवासियों को खदेड़ा। सूचना मिलते ही पीथमपुर एसडीएम सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
इसी बीच नायब तहसीलदार अनीता बरेठा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दे। कुछ भी अनलोड नहीं किया गया है। कंटेनर हमारी कस्टडी में है। उन्होंने कहा कि यहां रामकी कंपनी में ऐसा कुछ नहीं हुआ है, न ही किसी मजदूर या किसी व्यक्ति को कोई चोट लगी है। इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें। इसलिए सभी से अनुरोध है कि शांति बनाए रखें और कोई ऐसी घटना न करें।