जिस दिन राजनेता गलती करेंगे, उस दिन भारत में नेपाल और बांग्लादेश जैसे हालात होंगे- संत इंद्रेश

Saturday, Sep 13, 2025-08:11 PM (IST)

खरगोन (रामेश्वर बड़ोले) : वृन्दावन के युवा अंतर्राष्ट्रीय संत इंद्रेश महाराज ने दावा किया है कि बंग्लादेश के बाद नेपाल के हालात के लिये वहां की सरकार और राजनेता जिम्मेदार है। "भारत में प्रेम और अपनत्व है, लेकिन जिस दिन यहां की सरकार और राजनेता गलती करेंगे, उस दिन भारत में भी नेपाल और बांग्लादेश जैसी परिस्थितियां बन सकती हैं।"

इंद्रेश महाराज का मानना था कि राजनीति का हस्तक्षेप धर्म में नहीं होना चाहिये। धर्म का हस्तक्षेप राजनीति में हो सकता है। लेकिन आज विकृति क्यों हो रही है क्योंकि धर्म में राजनीतिक हस्तक्षेप होने लगा है। आज शंकाराचार्य द्वारा बनाये नियमों में राजनीतिक हस्तक्षेप होने लगा है। संत इंद्रेश महाराज का कहना था कि व्यवस्था राजनीति कर सकती है। कहीं मंदिर निर्माण हो रहा है वहां व्यवस्था की जा सकती है। लेकिन आज धर्म जगत के लोगों को किनारे कर दिया जाता है।

PunjabKesari

इंद्रेश महाराज ने यह बात खरगोन में श्राद्ध पक्ष के दौरान चल रहे धार्मिक आयोजन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। पत्रकार वार्ता के दौरान लिव-इन रिलेशनशिप पर बोलते हुए इंद्रेश ने कहा इसे मानसिक विकृति का परिणाम है। इंद्रेश उपाध्याय ने कहा कि "यह किसी विकसित दिमाग़ के लक्षण नहीं हैं। धर्मशास्त्रों ने विवाह के जो नियम बनाए हैं, उन्हीं के अनुसार विवाह करना ही सही है।" भारत में बीफ निर्यात के सवाल पर इंद्रेश ने खुलकर सवाल खड़े किये।

इंद्रेश का कहना था "जितना भारत सरकार बीफ एक्सपोर्ट से विदेशी मुद्रा कमाती है, अगर सनातनी भारत के लोग गौ-मैय्या से सच्चा प्रेम करें और गो को पशु न समझकर ‘मैय्या’ मानकर सेवा करें, और उतना ही धन भारत सरकार को दे दे जितना बीफ निर्यात से सरकार को मिलता है, तो बीफ एक्सपोर्ट अपने आप बंद हो जाएगा।" इस दौरान युवाओं को संदेश देते हुए संत इंद्रेश उपाध्याय ने कहा कि "बनो जैसे राम जी ने किया और ग्रहण करो जैसा कृष्ण जी ने किया।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News