ननोरा तालाब में चोरी हो रही थी मछलियां, पुलिस ने खुलिया तंत्र की मदद से आरोपियों को पकड़ा
Sunday, May 14, 2023-04:54 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): जिले के खजुराहो (Khajuraho) में भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन आने वाले ननोरा तालाब में चोरी से मछली (Stealing fish in the pond) निकलने का मामला सामने आया है। जहां कुछ युवकों द्वारा तालाब से मछली निकालकर बेची जा रही थी और जब्त की गई उक्क्त मछली बेचने की फिराक में थे। जिसके बाद पुलिस ने सूचना मिलने पर गश्ती के दौरान तकरीबन 3 लाख 50 हजार रुपये की मछली बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक नगर में भारतीय पुरातत्व विभाग (Archaeological Survey of India) के अधीन आने वाले पुरानी बस्ती में स्थित है। ननोरा तालाब का गहरीकरण का कार्य चल रहा है। नगर परिषद द्वारा पत्र के द्वारा खजुराहो पुलिस को सूचित किया गया कि ननोरा तालाब का किसी भी ठेकेदार का ठेका नहीं है और अवैध रूप से कुछ युवकों द्वारा मिलकर तालाब से मछली निकाली जा रही है और निकालकर बेची जा रही है। जहां देर रात 12:00 बजे बेचने की फिराक में पिकअप वाहन में भारी मात्रा में मछली रखी हुई पाई गई। जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पिकअप वाहन सहित 3 लाख 50 हजार की मरी हुई मछली पकड़ी है। जिसे आरोपी वाहन में लादकर बाहर बेचने ले जा रहे थे। वहीं अब पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुटी है।