ऑनलाइन गेमिंग में गंवा दिए लाखों रुपये, फिर बैंक लूटने का बनाया प्लान, कर्मचारियों ने घेरा तो बाइक छोड़कर भागा

Sunday, Jan 05, 2025-12:23 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल के पिपलानी इलाके में दिनदहाड़े बैंक लूटने का सनसनीखेज प्रयास किया गया है। एक युवक मिर्च पाउडर और स्प्रे लेकर बैंक पहुंचा और कर्मचारियों को डराने लगा, बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों ने जब उसे घेर लिया तो वह बाइक छोड़कर भाग निकला, इस घटना का cctv फुटेज भी सामने आया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर युवक को देर रात दबोच लिया, प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि युवक ऑनलाइन गेमिंग में लाखों रुपए गवां चुका है, उसकी भरपाई के लिए वह बैंक लूटने पहुंचा था। जानकारी के अनुसार युवक BAMS का छात्र है और वह पिपलानी स्थित निजी बैंक के अंदर पहुंचा। वह अपने हाथों में मिर्च पाउडर और स्प्रे लिए हुए था, उसने फिल्मी स्टाइल में बैंक कर्मचारियों को धमकाना शुरू किया।

 उसकी हरकत देख कर्मचारी समझ गए कि वह लूट करना चाहता था। कर्मचारियों ने उसे घेर लिया तो वह बाहर की तरफ भागा, बैंक के बाहर आते ही वह अपनी बाइक छोड़कर मौके से भाग निकला, घटना की सूचना मिलते ही पिपलानी पुलिस मौके पर पहुंच गई जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने लावारिस हालत में खड़ी बाइक जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू की, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने देर रात युवक को दबोच लिया आरोपी ने करीब पंद्रह दिन पहले से इंटरनेट पर बैंक लूटने के तरीके सीख रहा था।

PunjabKesari
 इस दौरान उसे पता चला कि मिर्च पाउडर और स्प्रे डालकर इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जा सकता है ,पुलिस युवक का आपराधिक रिकार्ड खंगालने के साथ ही यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसके साथ कोई अन्य साथी था,या  नहीं। इस पूरे मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News