इंदौर में ABVP कार्यकर्ताओं का हंगामा, देर रात सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना , चार पुलिसकर्मी लाइन अटैच

Thursday, Jan 18, 2024-01:42 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के निजी कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया था। जिसको लेकर शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। 200 से ज्यादा एबीवीपी व अन्य छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओ ने बाणगंगा थाने पहुंचे और धरना दिया,छात्रों का कहना था ओरिएंटल कॉलेज में दो छात्रों के गुटों में विवाद हुआ था जिसको लेकर हम थाने पहुंचे थे और इसी बीच थाने पर मौजूद स्टाफ ने छात्रों के साथ विवाद कर मारपीट की गई।

PunjabKesari


 घटना के बाद एबीवीपी के छात्रों ने अपने-अपने साथियों को बुलाया और थाने पर जमकर हंगामा कर थाने के बाहर परिसर में धरने पर बैठ गए। उनकी मांग थी कि थाना प्रभारी और बड़े अधिकारियों को बुलाया जाए और मारपीट करने वाले स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मौके पर पहुंचे एडिशनल डीसीपी ने बताया की छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद हुआ था और थाना स्टाफ ने एबीवीपी के छात्रों के साथ अभद्रता की है। जिसको लेकर पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई है और थाना परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News