पन्ना में दर्दनाक हादसा, पाइप लाइन डालने के दौरान ट्रैक्टर के नीचे दवा युवक, हुई मौत

Saturday, Feb 01, 2025-09:30 AM (IST)

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के बृजपुर थाना के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां ट्रेक्टर के नीचे दबने की वजह से 25 वर्षीय श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि हनुमान पिता कैलाश उम्र 25 वर्ष निवासी राजस्थान जो जल जीवन मिशन अंतर्गत डाली जा रही पाइप लाइन के लिए काम करता था। तभी बृजपुर थाने के पास काम करने के दौरान खुदाई करने के लिए खड़ा ट्रेक्टर बिना चालक के आगे बढ़ने लगा, जिसे रोकने के प्रयास में युवक उसकी चपेट में आ गया।

PunjabKesari दबकर श्रमिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के बाद तत्काल लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह जेसीबी की मदद से ट्रेक्टर के नीचे फंसे श्रमिक के शव को बाहर निकाला और पंचनामा कार्रवाई के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News