सीधी में दर्दनाक हादसा, पिता - पुत्री सहित तीन की मौत

Thursday, Jan 23, 2025-11:40 AM (IST)

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में पिता - पुत्री  सहित तीन की मौत हुई है। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं, दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, यह पूरा मामला मड़वास चौकी क्षेत्र के दरिया गांव का है, चौकी पुलिस मौके पर पहुंची गंभीर घायलों को जिला अस्पताल सहित नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया है।

 वहीं तीनों मृतकों के शवों को मझौली मर्चुरी भवन में रखा गया है, तीनों मृतकों के शवों का गुरुवार को पोस्टमार्टम होगा,घटना के बाद से परिवार जनों का रो - रो कर बुरा हाल है। इस सड़क हादसे में पिता - पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बुधवार रात 10:00 बजे की है, पुलिस ने बताया कि दो पहिया वाहन पर दो मासूम सहित पांच लोग सवार थे। वहीं दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार थे। इसी दौरान दोनों बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई और मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। यह घटना मझौली थाना क्षेत्र की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News