अलीराजपुर में भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक में भिड़ंत, एक की दर्दनाक मौत
Thursday, Jan 16, 2025-11:30 AM (IST)
अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में जोबट में बुधवार की शाम को भीषण सड़क हादसा हुआ है। बाग रोड़ पर रेलवे ब्रिज पर कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई है, बाइक के पीछे बैठा सौरभ गंभीर रूप से घायल है और उसे प्राथमिक इलाज के लिए जोबट लाया गया। यहां पर हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और कार से डेढ़ पेटी हाई रेंज शराब बरामद हुई है जो अवैध रूप से लाई जा रही थी। इस घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि फरार कार चालक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है।