भोपाल में भीषण सड़क हादसा, बोरवेल मशीन से लोडिंग ऑटो की भिड़ंत, 2 की मौत

Saturday, Jan 04, 2025-11:30 AM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना एयरपोर्ट रोड़ पर हुई है, जहां एक लोडिंग ऑटो बोरवेल मशीन से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि वाहन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। 

मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी और घायलों को फ़ौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपको बता दें कि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे डॉक्टरों ने 2 युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य दो का इलाज अभी चल रहा है। फ़िलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News