रायसेन में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार का अचानक फट गया टायर
Monday, May 19, 2025-11:38 AM (IST)

रायसेन। (शिवलाल यादव): मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में थाना कोतवाली क्षेत्र में बीती रात सांची विदिशा रोड़ स्थित जिन्द बाबा मंदिर के नजदीक तेज रफ़्तार कार पहले से खड़ी कार और पहले से खड़ी मोटरसाइकिल से टकराकर खाई में गिर गई। कार का ड्राइवर घायल हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से कार चालक को कार से बाहर निकालने में मदद की। पुलिस ने बताया कि कार चालक युवक खजूरी भोपाल का रवि ठाकुर बताया जा रहा है।
रवि ठाकुर को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है। तेज रफ्तार कार का टायर फटने के बाद अगले दोनों पहिये की धड़ी दूर जाकर गिरी। कार के दोनों पहियों की धड़ी लगभग 20 फिट दूर जाकर गिरी।
मोके पर मौजूद लोगों ने खाई से कार चालक को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस फोर्स मोके पर पहुँचा। कार को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया। रायसेन विदिशा मार्ग पर ग्राम खनपुरा के पास जिंद बाबा के मन्दिर के पास की यह घटना है।