पन्ना में भीषण सड़क हादसा दो बाईकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत

Thursday, Jan 02, 2025-11:57 AM (IST)

पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में आने वाले गुनौर थाना अंतर्गत बुधवार को एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला, जहां शंकरगढ़ एवं सलगढ़ा के बीच दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक में सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं दूसरी बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें 108 एम्बुलेंस के द्वारा आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
PunjabKesariबता दें कि इस हादसे में घायल इंद्रकुमार उम्र 24 वर्ष एवं अरुण आदिवासी उम्र 22 वर्ष बताए जा रहे हैं। जिनके दोनों पैर बुरी तरह से टूट गए है, फिलहाल दोनों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भिड़ंत इतनी तेज थी, कि दोनों बाइकों के भी परखच्चे उड़ गए, और दोनों बाइको में सवार चारों युवक सड़क से काफी दूर तक जाकर गिरे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News