टाइगर और बेबी बियर आये आमने सामने, पन्ना टाइगर रिजर्व से वीडियो आया सामने
Thursday, Dec 26, 2024-07:46 PM (IST)
पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना टाइगर रिज़र्व देश दुनिया में टाइगर्स के लिए प्रसिद्ध है। कहीं बाघों की अट्ठखेलियां तो कहीं फाइट के वीडियो सामने आते रहते हैं। इसी बीच पीटीआर से एक शानदार वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में एक टाइगर और बेबी बियर आपने सामने देखे जा रहे हैं। छोटे भालू को देख बाघ दहाड़ते हुए देखा जा रहा है। वही छोटा भालू भी अपने बचाव में उछल कूद कर आवाज़ निकलता दिख रहा है। दोनों ही वन्य प्राणी एक दूसरे को देख अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो कि पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं।