सिंगरौली में पत्नी के सामने पति को उतार दिया गया मौत के घाट

Wednesday, Dec 18, 2024-01:11 PM (IST)

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में गढ़वा थाना क्षेत्र में नवविवाहिता के सामने उसके पति को मौत के घाट उतार दिया गया, आपको बता दें की घटना मंगलवार रात की है और मृतक की शादी 6 महीने पहले ही हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार रामरक्षा नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी बिंदु को मायके से घर बाइक पर ले जा रहा था ,रास्ते में बिंदु ने कहा कि उसे शौच जाना है, जिसके बाद रामरक्षा ने बाइक को रोक दिया पत्नी शौच के लिए चली गई।

PunjabKesariइस बीच कुछ लोग आए और उन्होंने राम रक्षा के साथ मारपीट शुरू कर दी। पति की आवाज सुनकर पत्नी वहां पहुंची बदमाशों ने हथियार से पत्नी के सामने ही रामरक्षा की हत्या कर दी। अभी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस को शक इस बात का है की कहीं इस हत्या की साजिश में उसकी पत्नी भी शामिल तो नहीं है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News