खरगोन में एक पिता ने अपने ही बेटे को उतार दिया मौत के घाट, जानिए पूरा मामला
Saturday, Dec 07, 2024-11:22 PM (IST)
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में आने वाले ऊपड़ी गांव में शुक्रवार की रात को एक पिता ने अपने बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी, बताया जा रहा है कि पिता ने बेटे से खेत पर जाने के लिए कहा था, लेकिन वह खेत पर नहीं गया पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। खरगोन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऊपड़ी गांव में रूमसिंह ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी आपको बता दें कि आरोपी का विवाद अपने बेटे हीरालाल से खेती के कामकाज को लेकर हो रहा था।
इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि जब हीरालाल खटिया पर लेटा हुआ था तब पिता ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया और उसको मौत के घाट उतार दिया, आरोपी पिता को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस सभी मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि आरोपी पर पहले से ही कई मामले दर्ज है।