पिता की मौत के बाद बिजली विभाग ने बेटियों को भेजा हजारों का चालान, कांग्रेस नेता की मांग पर उर्जा मंत्री ने दिए जांच के आदेश

Monday, Dec 22, 2025-07:03 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : भोपाल के अशोका गार्डन में बिजली विभाग का आमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां माता-पिता की मौत के बाद बिजली विभाग ने बेटी के नाम पर 63774 रुपए का बिजली चालान भेज दिया। परिजनों की मौत के बाद 23 वर्षीय रेशमा खान अपनी तीन छोटी बहनों के साथ जैसे तैसे किराने की छोटी सी दुकान चलाकर जीवन यापन कर रही थी। पट्टे के मकान में वर्ष 2009 से बिजली का मीटर पिता यूसुफ ख़ान के नाम से लगा हुआ था। 2021 में पिता की मृत्यु के बाद आज 2025 में हजारों रुपए का चालान देखकर परिजनों की चिंता बढ़ गई जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत की। किसी भी स्तर पर सुनवाई नहीं होने के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से गुहार लगाई गई।

PunjabKesari

कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला के साथ पीड़िता तोमर से मिलने सोमवार को उनके बंगले पर पहुंचे और सभी प्रमाण दिखाए। शुक्ला ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग ने बगैर किसी वेरिफिकेशन युसूफ खान के नाम पर मीटर लगाया हुआ था और मकान उनकी बेटी अफ़साना ख़ान के नाम से है, इस प्रकार पीड़ित परिवार इस बिल को जमा करने के लिए उत्तरदायी नहीं है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

शुक्ला ने कहा कि मृतक युसूफ खान के नाम पर लगाया हुआ मीटर उनकी बेटी अफसाना खान के नाम पर दर्ज मकान में सन 2009 से लगा हुआ था। मकान का पट्टा बेटी अफ़साना के नाम से है। जीवन यापन के लिए घर के कोने में छोटी सी किराने की दुकान चलाकर परिवार रोजी-रोटी कमा रहा है। सी एम हेल्पलाइन में शिकायत करने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कमर्शियल कनेक्शन लेने का दबाव बनाकर 63774 का चालान जमा करने अन्यथा कनेक्शन काटने की धमकी दी और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जिसके बाद परिवार भयभीत हो गया।

शुक्ला ने कहा कि अगर मृतक यूसुफ ख़ान का कोई रिकॉर्ड बिजली विभाग के पास मौजूद है तो वह स्वयं बिजली का पूरा चालान भरेंगे और कहा कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो जल्द ही पीड़ित परिवार के साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले का घेराव किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News