बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में घूमने आया था पर्यटक हुई मौत, मचा हड़कंप

Friday, Dec 13, 2024-03:53 PM (IST)

उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में आने वाले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व घूमने आए एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है, आपको बता दें कि मृतक अपने परिवार के साथ चार दिनों से एक रिसॉर्ट में रुका हुआ था। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, बताया जा रहा है कि मृतक को हार्ट से संबंधित समस्या थी।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व घूमने के लिए कोलकाता से आए पर्यटक अरुण कुमार दास की अचानक तबियत बिगड़ गई थी। इसके बाद परिजन अरुण कुमार को अस्पताल लेकर जा ही रहे थे, रास्ते में अरुण कुमार की मौत हो गई। घटना के समय मृतक के परिजन उनके साथ ही थे।

मृतक का परिवार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला में स्थित अरण्यक रिसोर्ट में रुका हुआ था। परिजनों का कहना है कि, अरुण कुमार हार्ट पेशेंट थे। वहीं सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News