बैतूल के रिहायशी इलाके में निकला 10 फीट लंबा अजगर, मचा हड़कंप

Sunday, Dec 08, 2024-11:01 AM (IST)

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कोठी बाजार क्षेत्र में आने वाले आजाद वार्ड में एक वकील के घर अचानक 10 फीट लंबा अजगर निकल गया, घनी आबादी वाले क्षेत्र में अजगर को देखकर लोग हैरान हो गए थे। अजगर का रेस्क्यू किया गया है, अजगर की लंबाई 10 फीट और वजन करीब 12 किलो था घर में मौजूद महिलाओं ने दीवार के ऊपर अजगर को देखा था। वहीं मकान मालिक वकील नौशाद खान का कहना है कि तत्काल इसकी सूचना सर्पमित्र शेख गुलामुद्दीन को दी गई।

PunjabKesari जिसके बाद सर्पमित्र विशेषज्ञ मौके पर पहुंचा और आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। सर्प विशेषज्ञ का कहना है कि अजगर जहरीला सांप नहीं होता है पर इसके काटने के बाद खून तेज रफ्तार से निकलने लगता है। इससे किसी भी व्यक्ति के शरीर को काफी नुकसान पहुंच सकता है, उन्होंने बताया कि घनी आबादी में यह अजगर नाली के जरिए पहुंचा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News