खरगोन के बरलाय में निकला 12 फीट लंबा अजगर, मचा हड़कंप
Friday, Dec 06, 2024-10:08 AM (IST)
खरगौन-बड़वाह। (वाजिद खान): मध्यप्रदेश के बड़वाह जिले के जिला वाइल्ड लाइफ वाडर्न टोनी शर्मा ने टीम के साथ गुरुवार को बरलाय में बीती देर रात पहुंचकर एक करीब 12 फीट लंबी मादा अजगर का रेस्क्यू किया है। बड़वाह वन क्षेत्र में जाकर अजगर को सुरक्षित छोड़ा है। ग्राम में घर के बाहर निकले अजगर से हड़कंप मच गया था। वाइल्ड लाइफ वाडर्न टोनी शर्मा ने शुक्रवार सुबह 8 बजे बताया कि बीती रात ग्राम बरलाय के प्रदीप चौबे द्वारा सूचना मिलने पर रात 10 बजे गोलू कर्मा के साथ मौके पर पहुंचे और घर के पास से करीब 12 लंबी मादा अजगर का रेस्क्यू किया गया। जिसका वजन करीब 40 किलो है।
घर के पास आ गई मादा अजगर को ग्रामीणों द्वारा पकड़ने की कोशिश भी की गई। जिसके गले में रस्सी का फंदा भी डाला गया। लेकिन पकड़ नहीं पाए। पश्चात अजगर का रेस्क्यू कर बड़वाह वन विभाग के रेस्ट हाउस में लाया गया। जहां डिप्टी रेंजर नरेंद्र सिंह मंडलोई वनरक्षक प्रमोद मंडलोई के साथ रात मे ही वन क्षेत्र में जाकर उसे सुरक्षित छोड़ दिया गया।