कान्हा नेशनल पार्क में मचा बवाल, बिगड़े माहौल से देश-विदेश के सैकड़ों पर्यटक हुए परेशान
Saturday, Dec 07, 2024-07:28 PM (IST)
बालाघाट (हरीश लिलहरे) : कान्हा की हसीन वादियों में कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की गेट में शनिवार सात दिसंबर की सुबह उस वक्त अफरा -तफरी का माहौल बन गया जब यहां देश विदेश से पहुंचे पर्यटकों को भ्रमण पर ले जाने वाली कतार में खड़े जिपसी वाहन की, एक रौबदार शख्स के द्वारा अचानक वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई जिससे वाहन चालक, गाइड और पर्यटकों मे खलबली मच गई और बवाल खड़ा हो गया जिसमें एक विदेशी पर्यटक भी देश के प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेकर अपनी गुहार लगा रही हैं।
जानकारी के अनुसार, वाहन चेकिंग अधिकारी शनिवार की सुबह अचानक मुक्की गेट पर पहुंचकर पर्यटक वाहन की चेकिंग करने लगे थे और उनकी इस कार्यप्रणाली देश विदेश के पर्यटकों, गाइड और वाहन चालकों को इतनी नागवार गुजरी की उनका पारा चढ़ गया। मौके पर एसडीओपी पुलिस बल कान्हा प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारियों पहुंचना पड़ा लेकिन बढ़ते हंगामें से प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी भी तैश में आ गए और मामला काफ़ी देर तक हंगामेंदार बना रहा।
अपने जीवन के यादगार पलों को बिताने के लिए देश विदेश से लोग राष्ट्रीय कान्हा की हसीन वादियों मे पहुंचते हैं लेकिन यहां भी बेवजह की कार्यवाही से पर्यटकों को हंगामा और बवाल का सामना करना पड़े तो ऐसी खलल से यक़ीनन पर्यटक कतराने लग जायेंगे और पर्यटन के लिहाज से भी यह ठीक नहीं हैं।