कान्हा नेशनल पार्क में मचा बवाल, बिगड़े माहौल से देश-विदेश के सैकड़ों पर्यटक हुए परेशान

Saturday, Dec 07, 2024-07:28 PM (IST)

बालाघाट (हरीश लिलहरे) : कान्हा की हसीन वादियों में कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की गेट में शनिवार सात दिसंबर की सुबह उस वक्त अफरा -तफरी का माहौल बन गया जब यहां देश विदेश से पहुंचे पर्यटकों को भ्रमण पर ले जाने वाली कतार में खड़े जिपसी वाहन की, एक रौबदार शख्स के द्वारा अचानक वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई जिससे वाहन चालक, गाइड और पर्यटकों मे खलबली मच गई और बवाल खड़ा हो गया जिसमें एक विदेशी पर्यटक भी देश के प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेकर अपनी गुहार लगा रही हैं।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, वाहन चेकिंग अधिकारी शनिवार की सुबह अचानक मुक्की गेट पर पहुंचकर पर्यटक वाहन की चेकिंग करने लगे थे और उनकी इस कार्यप्रणाली देश विदेश के पर्यटकों, गाइड और वाहन चालकों को इतनी नागवार गुजरी की उनका पारा चढ़ गया। मौके पर एसडीओपी पुलिस बल कान्हा प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारियों पहुंचना पड़ा लेकिन बढ़ते हंगामें से प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी भी तैश में आ गए और मामला काफ़ी देर तक हंगामेंदार बना रहा।

PunjabKesari

अपने जीवन के यादगार पलों को बिताने के लिए देश विदेश से लोग राष्ट्रीय कान्हा की हसीन वादियों मे पहुंचते हैं लेकिन यहां भी बेवजह की कार्यवाही से पर्यटकों को हंगामा और बवाल का सामना करना पड़े तो ऐसी खलल से यक़ीनन पर्यटक कतराने लग जायेंगे और पर्यटन के लिहाज से भी यह ठीक नहीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News