छिंदवाड़ा में बैडमिंटन खेल रहे जज को आया हार्ट अटैक, हुई मौत
Monday, Dec 16, 2024-05:26 PM (IST)
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बैडमिंटन खेल रहे जज मोहित दीवान को हार्ट अटैक आ गया जिससे उनकी मौत हो गई है। यह घटना सोमवार सुबह की है, प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष न्यायाधीश मोहित दीवान सतपुड़ा क्लब में बैडमिंटन खेल रहे थे, अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ और मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को बुलाया और मोहित दीवान को अस्पताल लेकर गए।
यहां पर डॉक्टर की टीम ने उन्हें सीपीआर भी दिया लेकिन मोहित दीवान को बचाया नहीं जा सका, आपको बता दें कि छिंदवाड़ा जिले में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। डॉक्टर ने ठंड में हृदय रोग की बढ़ती आशंका का पर सावधानी बरतने और नियमित जांच और वार्मअप की सलाह दी है।