शादी के 24 घंटे में बड़ा खेल, लुटेरी दुल्हन ने सुहागरात से पहले दूल्हे को किया बेहोश, लाखों रुपए के गहने लेकर चंपत
Sunday, Dec 15, 2024-08:25 PM (IST)
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): कहते हैं,शादी सात जन्मों का रिश्ता होता है, लेकिन नौगांव के कुलवारा गांव में यह रिश्ता महज 24 घंटे में ही टूट गया। शादी के पहले ही दिन, दुल्हन ने ऐसा पांसा फेंका कि पूरा परिवार सन्न रह गया। नशीला दूध पिलाकर पति को बेसुध करने के बाद दुल्हन लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार हो गई। 11 दिसंबर को कुलवारा निवासी राजदीप रावत का विवाह चरखारी की खुशी तिवारी के साथ धूमधाम से हुआ। लेकिन 12 दिसंबर की रात, सुहागरात से ठीक पहले खुशी ने दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पति को बेसुध कर दिया। जब सुबह राजदीप की आंख खुली, तो सुहागन के साथ सुहाग की निशानियां – सोने-चांदी के जेवरात – भी गायब थे।
शादी के नाम पर बड़ा जाल
दूल्हे के पिता अशोक रावत ने बताया कि यह रिश्ता शकुन पाठक नामक बिचौलिये ने करवाया था। लड़की के परिवार ने मां की बीमारी और भाई की बेरोजगारी की कहानी सुनाई, जिसके चलते रावत परिवार ने शादी से पहले ही डेढ़ लाख रुपये नकद दे दिए। भागने से पहले खुशी तिवारी शादी में चढ़ाए गए सोने का 2 तोला हार, सोने की चूड़ियां, मंगलसूत्र, झुमके, और ननद के गहने तक समेट ले गई।
फरार होने से पहले भाई से हुई बातचीत
राजदीप ने बताया कि सुहागरात से पहले खुशी ने अपने भाई छोटू तिवारी से मोबाइल पर बातचीत की थी। इसके तुरंत बाद उसने दूध का गिलास थमाया। गिलास खाली होते ही राजदीप की याददाश्त भी खाली हो गई।
पुलिस का एक्शन, बिचौलिये पर सवाल
अशोक रावत की शिकायत पर पुलिस ने दुल्हन खुशी तिवारी, उसके भाई छोटू तिवारी, दोस्त विनय तिवारी और पप्पू राजपूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने मुख्य बिचौलिया शकुन पाठक को जानबूझकर बचा लिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है, लेकिन दुल्हन और उसके साथियों की इस "फिल्मी स्क्रिप्ट" ने पूरे गांव को चौंका दिया है। शादी को लेकर रची गई इस साजिश ने रिश्तों की पवित्रता पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अब देखना यह है कि यह "लुटेरी दुल्हन" और उसके साथी कब पुलिस की गिरफ्त में आते हैं।