बुदनी में एक घर में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान
Monday, Dec 09, 2024-06:00 PM (IST)
बुदनी। (अमित शर्मा): मध्य प्रदेश के बुदनी के नगर रेहटी के वार्ड क्रमांक 10 में देर रात्रि को अज्ञात कारण के चलते नंदकिशोर प्रजापति के घर में आग लग गई। जिससे उनके घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया, फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर बड़ी मुश्किल में काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग 3 से 4 बजे के बीच मोहल्ले के लोगों ने नंदकिशोर प्रजापति के घर से आग की लपट को देखा था।
तत्काल मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की गाड़ी को दी गई, फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और नगर वासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। आग किन कारणों से लगी फिलहाल इसका पता नहीं लग पाया है। लेकिन घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।