ग्वालियर में गत्ता - प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान
Monday, Dec 09, 2024-11:28 AM (IST)
ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में विक्की फैक्ट्री क्षेत्र में गत्ता प्लास्टिक की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई, आपको बता दें कि फैक्ट्री में आग को लगता हुआ देख चौकीदार ने तत्काल फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी, इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई थी यह घटना विक्की फैक्ट्री के पास की है।
यह घटना रविवार रात 11 बजे की है बताया जा रहा है कि आग को बुझाने के लिए 35 गाड़ियां फायर ब्रिगेड की बुलाई गई और कड़ी मशक्कत के बाद देर रात 3 बजे आग पर काबू पाया गया है। यह फैक्ट्री शहर के बड़े कारोबारी पप्पू गुप्ता की बताई जा रही है और आग किन कारण के चलते लगी है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है।