यूपी की चोर गैंग को सांवेर पुलिस ने पकड़ा, लाखों रुपए का माल बरामद
Monday, Dec 16, 2024-02:25 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की सांवेर थाना पुलिस ने ऐसे चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है जो कि उत्तर प्रदेश के बनारस से सांवेर आकर सिर्फ मोबाइल ही चोरी किया करते थे, पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों से 15 लाख के मोबाइल और एलईडी बरामद की हैं। वहीं गैंग के दो आरोपी फरार है पकड़े गए गैंग के तार नेपाल और दिल्ली से जुड़े हुए है।
दरअसल पूरा मामला इंदौर के ग्रामीण थाना सांवेर का है, इस मामले में ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने सोमवार को बताया की पिछले दिनों एक मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर 15 लाख के 92 मोबाइल और एलईडी टीवी चोरी हो गए थे, वहीं फरियादी की रिपोर्ट पर सांवेर पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित कर 300 सीसीटीवी फुटेज की मदद से उत्तर प्रदेश के बनारस के आरोपियों को एक ऑटो पर बांसुरी के चिन्ह की मदद से पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि चोरी के मोबाइल नेपाल और दिल्ली में बेच दिया करते थे बहरहाल पुलिस ने 92 मोबाइल और एलईडी कुल 15 लाख का माल जब्त कर लिया है और गैंग के सदस्य जो कि फरार हो गए उनकी तलाश शुरू कर दी है।