इंदौर में बायपास पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाली ठक - ठक गैंग को पुलिस ने पकड़ा, एक्सीडेंट का आरोप लगाकर रूकवाते थे गाड़ी

Friday, Dec 06, 2024-04:51 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के बायपास पर कार ड्राइवरों को रोक कर छेड़छाड़ किए जाने और एक्सीडेंट कर भागने के नाम से लूट को अंजाम देने वाली ठक - ठक गैंग को पुलिस ने तीन इमली बस स्टेंड के पास एक बस सवार के साथ लूट को अंजाम देते समय गिरफ्तार किया गया है, यह गैंग पिछले दो महीनों में करीब 15 से ज्यादा लोगों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे चुकी थी। दरअसल इंदौर बायपास पर अकेले गुजरने वाले कार सवारों और बस में अकेले सफर करने वाले लोगों को टारगेट कर लूटपाट करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने तीन इमली स्थित बस स्टेंड से गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari आरोपियों ने एक बस सवार यात्री को बस में महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर लूटने की तैयारी की हुई थी। इस मामले में डीसीपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि सभी आरोपी इंदौर के आजाद नगर के निवासी हैं और सभी आरोपी सुनसान जगहों से अकेले गुजरने वाले कार सवारों को टारगेट करते थे, जिन्हें कार से एक्सीडेंट कर भागने के नाम पर हथियारों से रोककर डराते थे और नगदी लूटकर फरार हो जाते थे, पीड़ित एक्सीडेंट की घटना से घबराकर लूट की शिकायत नहीं करते थे, जिसके चलते लूट करने वाले बदमाशों के हौसले बुलंद थे, वहीं आरोपी तीन इमली बस स्टेंड से अकेले जाने वाले यात्रियों को सुनसान जगह पर रोककर बस में महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर कई लूट कर चुके हैं। 

PunjabKesariऐसे ही एक व्यक्ति ने अपने साथ हुई लूट की शिकायत थाना आजाद नगर में की थी, पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी लूट का पैसा ऑनलाइन भी ट्रांसफर करवाते थे, जिसके चलते पुलिस ने उनके एकाउंट की डिटेल के आधार पर आजाद नगर के अरशद, शाहरुख, आवेश, शाहिद और सलमान को पकड़ा है। जिन्होंने ठक ठक गैंग बनाने की बात कबूली है और पंद्रह से ज्यादा लूट किए जाने की जानकारी दी है। पुलिस को इनके एकाउंट में 75 हजार के लेनदेन की जानकारी भी मिली है, पुलिस की इस मामले में एक कियोस्क सेंटर की भी जानकारी मिली है, जिसके माध्यम से आरोपी खाते से पैसे निकाल कर बांट लिया करते थे। जिसके आधार पर पुलिस अन्य फरियादियों की तलाश में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News