इंदौर पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले चार तस्कर पकड़े,15 ग्राम एमडी ड्रग्स और एक कार बरामद

Sunday, Dec 01, 2024-06:27 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस लगातार ड्रग्स का सेवन करने वाले और उसकी तस्करी करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर रही है ,इसी कड़ी में खजराना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार सहित चार ड्रग्स तस्करों को गिरफ़्तार किया है। आपको बता दें यह पूरा मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है जहां मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि कार में MD ड्रग्स की तस्कर चार युवक घूम रहे हैं।

 जिस पर पुलिस ने कार को रोक कर उनसे नाम पूछे जिन्होंने अपने नाम नाजिम अल्ताफ सलमान और मोहम्मद अरशद बताए इनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने इनके पास से 15 ग्राम ड्रग्स बरामद की है। इस मामले में डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इन चार युवकों को अवैध 15 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ़्तार किया है।

PunjabKesari यह सभी तस्कर तुकोगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं, अभी इनसे पूछताछ की जा रही है वहीं यह ड्रग्स किससे लेकर आते थे इस बारे में जब तस्करों से पूछा गया तो उन्होंने बताया की वह राजस्थान स्थित झालावाड़ से ड्रग्स लेकर आते थे, पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News