इंदौर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश तीन पिस्टल के साथ पुलिस ने पकड़े ,शराब का ट्रक हाईजैक करने का था प्लान

Sunday, Dec 01, 2024-05:16 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है,पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी कि कुछ बदमाश थार जीप में हथियार लेकर बैठे हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं, जिस पर से पुलिस ने दबिश दी और मौक़े पर से लॉरेंस विश्नोई गैंग के 50 हज़ार के इनामी बदमाश के साथ दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है, आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का है। जहां मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी की कुछ बदमाश क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। 

जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी और मौक़े पर से तीन बदमाशों को पकड़ा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से तीन देशी पिस्टल और 6 कारतूस बरामद किए हैं। इस पूरे मामले में ज़ोन दो के डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि बदमाशों से पूछताछ की गई तो एक ने अपना नाम भूपेंद्र सिंह रावत बताया जो राजस्थान का रहने वाला है और वहाँ का कुख्यात गैंगस्टर है, उसके ऊपर बिहार में अवैध हथियार सप्लाई के मामले में 50 हज़ार रुपए का इनाम घोषित है और वह वाहन से फ़रार है।

PunjabKesariवहीं उसके साथ दो और आरोपी दीपक रावत और आदेश चौधरी हैं यह सभी लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं। भूपेंद्र नशे की सप्लाई और अवैध हथियारों की तस्करी में अन्य राज्यों में भी शामिल रहा है, पंजाब में भी इसके ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज हुआ था। सभी आरोपी इंदौर में शराब व्यापार करने वाले व्यापारियों के एक ट्रक को हाईजैक करने वाले थे, पुलिस सख़्ती से आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News