शादी के दिन दूल्हे की सड़क हादसे में मौत, मातम में बदली परिवार की खुशियां...

Tuesday, Dec 03, 2024-06:03 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान ) : मध्य प्रदेश के पन्ना में शादी के दिन एक घर में मातम छा गया। जहां अजयगढ़ के बगराजन मोहल्ला निवासी राम विशाल आदिवासी उम्र 20 साल की शादी की तारीख के दिन ही सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया, क्योंकि जिस दिन बेटे की शादी की तारीख रखी ही गई थी, उसी दिन एक एक्सीडेंट में शादी से पहले उसकी मौत हो गई।

PunjabKesari

बता दें कि मृतक रामनिवास आदिवासी ट्रैक्टर में ड्राइवरी करता था और वह मंगनी के दिन ही ट्रैक्टर में मुरम लेने चला गया और ट्रैक्टर अचानक मुरम खदान के पास किसी चीज से टकरा गया, जिससे वह ट्रैक्टर से काफी दूर एक खाई में जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही घटना के बाद मृतक के घर एवं ससुराल पक्ष में मातम का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News