सिंगरौली में सड़क हादसे के बाद जागा प्रशासन, देवसर मार्केट में अतिक्रमण हटाने की कवायद तेज

Tuesday, Dec 16, 2025-06:30 PM (IST)

सिंगरौली (अंबुज तिवारी) : सिंगरौली जिले की देवसर NH 39 मुख्य बाजार में वर्षों से जमे अतिक्रमण को हटाने की कवायद शुरू हो गई है। सोमवार शाम बाजार में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद देवसर प्रशासन नींद से जगा है। मंगलवार को तहसीलदार कमलेश मिश्रा पुलिस बल और एमपीआरडीसी के अधिकारियों साथ बाजार में उतरे। तहसीलदार ने सड़क पर अवैध रूप से अस्थाई कब्जा जमाने वाले लोगों को 2 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया है। तहसीलदार मिश्रा ने अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को साफ शब्दों में समझाइश दी है कि 2 दिन में स्वयं अतिक्रमण हटा लें।

PunjabKesari

दरअसल देवसर मुख्य बाजार से होकर ही NH 39 गुजरता है जिसका लगभग 1 किलोमीटर हिस्से में सब्जी फल के ठेले व अन्य दुकानें बना ली गई हैं। कुछ दुकानदारों ने NH 39 की नाली पर भी अवैध निर्माण किया है। नतीजा यह है कि बाजार में NH 39 के दोनों लेन का आधा से ज्यादा हिस्सा अतिक्रमण के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।

PunjabKesari

बायपास न होने के कारण यहीं से होकर बड़े भारी वाहन भी गुजरते हैं जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। देवसर मुख्य बाजार के अलावा चितरंगी रोड,देवसर न्यायालय के आसपास का पूरा हिस्सा भी अतिक्रमण युक्त हो गया है.स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस अतिक्रमण को भी हटाने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News