खंडवा में दरगाह के आसपास से हटाया अतिक्रमण, वक्फ का दावा जमीन हमारी, रियाज खान बोला- बिना नोटिस हुई कार्रवाई

Tuesday, Dec 09, 2025-05:29 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : खंडवा के सिहड़ा गांव में दरगाह पीर मोजा के आसपास से आज अतिक्रमण हटाया गया। दरअसल पिछले महीने ग्राम पंचायत में दरगाह के आसपास जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन में आवेदन दिया था। इसी के जवाब में स्थानीय वफ्फ कमेटी ने भोपाल ट्रिब्यूनल में दावा किया था कि गांव में बनी दरगाह, इमामबाड़ा और ईदगाह की संपत्ति वफ्फ की संपत्ति है। यह पूरी और गांव की संपत्ति एक ही रकबा में होने की वजह से पूरे गांव पर वफ्फ की संपत्ति होने का दावा मान लिया गया था। इसी को लेकर वफ्फ ट्रिब्यूनल बोर्ड भोपाल में दोनों पक्षों को 10 नवंबर को सुनवाई के लिए बुलवाया था। फिलहाल इस मामले पर भोपाल ट्रिब्यूनल बोर्ड की ओर से कोई अंतिम फैसला नहीं आया है लेकिन स्थानीय प्रशासन ग्राम पंचायत की शिकायत पर आज दरगाह के आसपास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

PunjabKesari

सिहड़ा ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि हेमंत सिंह चौहान का कहना है कि जिस जगह को वक्फ अपनी संपत्ति बता रहा है। वह शासकीय भूमि है और यहां पर ग्राम पंचायत में प्रस्ताव लेकर मार्केट बनाने का निर्णय लिया है। हमने यहां पूर्व में फरवरी माह में भी नोटिस को संबंधित व्यक्तियों को दिया था। उनके द्वारा कहा गया कि यह जमीन वक्फ की है आप यहां मार्किट नहीं बना सकते। इसके बाद हमने तहसीलदार से भी गुहार लगाई थी इसके बाद तहसीलदार ने भी इनको नोटिस दिया था लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब पेश नहीं किया गया।

PunjabKesari

इन्होंने कोई कागज जमा नहीं किया और यह लोग भोपाल चले गए यहां पर एक मदरसा भी चल रहा है जो रजिस्टर्ड नहीं है। अब यहां से अतिक्रमण हटाकर यहां पर दुकानों का निर्माण किया जाएगा। हमने उन्हें इस जगह के लिए नौकरी दिया था। उन्होंने पूरे गांव को वक्त की संपत्ति बताकर भोपाल में अपील कर दी। जोकि गलत है। स्वामित्व योजना में भी इसमे काम किया गया है। कहीं न कहीं ये शासकीय जमीन है।

PunjabKesari

इधर वक्त कमेटी के रियाज खान कहना है कि यह ग्राम सिहड़ा की जमीन हमारी वक़्फ़ की संपत्ति है। जो लगभग 40 हजार स्क्वेयर फिट है। इसका केस हमने भोपाल वक्फ में लगाया था। जो कि 5 तारीख को वक्फ न्यायालय से खारिज हुआ है। हम आज वक्फ ट्रीब्यूनल में जा रहे थे। उससे पहले ही प्रशासन यहां अतिक्रमण बात कर कार्रवाई कर दी है। जबकि यह दरगाह वक्फ में भी दर्ज है और गजट में भी दर्ज है। इस कार्रवाई को लेकर हमारी कमेटी को किसी तरह का कोई नोटिस नहीं मिला है।

PunjabKesari

इधर अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर खंडवा एसडीएम बजरंग बहादुर ने बताया कि ग्राम सिहाड़ा में कुछ व्यक्तियों ने शासकीय जमीन को वक्फ की संपत्ति बात कर कब्जा कर लिया था। इनका जो अवैध आधिपत्य था उसे आज हटाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News