सिंगरौली में 14 अतिथि शिक्षकों की वेतन कटौती, निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने पर डीईओ ने दिया आदेश

Sunday, Dec 14, 2025-10:17 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में 2 दर्जन से अधिक अतिथि शिक्षकों के वेतन काटने का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है.ये सभी अतिथि शिक्षक डीईओ के औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए थे.

PunjabKesariशुकवार 12 दिसंबर को सिंगरौली डीईओ एसबी सिंह ने चितरंगी विकासखण्ड की 3 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया था. डीईओ के निरीक्षण में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरफरी में 11, हाई स्कूल धानी में 2 व हाई स्कूल नौडिहवा में 1 अतिथि शिक्षक विद्यालय से बिना सूचना के गायब थे.

जिला शिक्षा अधिकारी ने इन 14 अतिथि शिक्षकों को 7 दिन के वेतन कटौती का दण्ड दिया है.एक साथ दो दर्जन से अधिक अतिथि शिक्षकों पर कार्रवाई होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News