निरीक्षण के लिए अचानक थाने पहुंचे SP साहब, पुलिस कप्तान की गाड़ी थाने के बाहर रुकते ही मच गई हलचल

Wednesday, Dec 03, 2025-05:27 PM (IST)

रायसेन। (शिवलाल यादव): जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के मिशन पर निकले नवागत पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बुधवार को बेगमगंज और सुल्तानगंज थानों का औचक निरीक्षण किया। एसपी गुप्ता अचानक थाने पहुंचे और मालखाना, रिपोर्ट कक्ष, टीआई चेंबर, कंप्यूटर रूम सहित सभी कार्यालयों का विस्तृत जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी राजीव उइके सहित दोनों थानों के पुलिस स्टाफ को लंबित अपराधों को तत्काल निपटाने, गंभीर अपराधों में त्वरित गिरफ्तारी, पीड़ितों की फरियाद तुरंत सुनने और बालिकाओं से संबंधित मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के स्पष्ट निर्देश दिए।

एसपी ने आदेश दिया कि - 

गर्ल्स स्कूलों के आसपास विशेष चौकसी बढ़ाई जाए

रात्रि गश्त को तेज किया जाए

संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित एक्शन लिया जाए

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में कोई लापरवाही न हो

उन्होंने व्यापारियों से भी अपील की कि यातायात सुधार में पुलिस का सहयोग करें।

PunjabKesariमीडिया से चर्चा में एसपी गुप्ता ने कहा - 

"बेगमगंज का पहला निरीक्षण है, अधिकांश व्यवस्था ठीक मिली है। अपराधियों पर कड़ी नजर रखने और कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं। बालिकाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। ऑपरेशन मुश्कान को और तेज किया जा रहा है।

अंत में उन्होंने साफ कहा - 

जिले में अपराधियों के लिए अब कोई जगह नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News