पन्ना में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी कार में मारी टक्कर, 8 लोग घायल

Wednesday, Jan 15, 2025-07:50 PM (IST)

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में नेशनल हाईवे - 39 पन्ना-सतना मार्ग अंतर्गत आने वाले बहेरा के पास एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस में प्रयागराज कुंभ से स्नान कर वापस आ रहे एक ही परिवार के करीब आठ लोग घायल हो गए। जिन में तीन महिलाओं को गंभीर चोट आना बताया गया है। फिलहाल सभी का उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है। बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के बकस्वाहा निवासी एक ही परिवार के लोग कार से प्रयागराज कुंभ में स्नान कर वापस अपने घर जा रहे थे।

PunjabKesariइसी दौरान बहेरा के पास उनकी कार को किसी अज्ञात ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया किसी तरह राहगीरों के द्वारा कार के नीचे दबे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया। इस घटना में आठ लोगों को चोटे आना बताया गया है, जिनमें उक्त तीनों महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं। जिनका उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News