तीन पीढ़ियों का दुखद अंत! दादा, पिता और पुत्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

Tuesday, Jul 29, 2025-07:24 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तीन वाहनों की भिड़त में एक ही परिवार के पिता, दादा और पुत्र की मौत हो गई। तीन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। दरअसल खंडवा इंदौर नेशनल हाईवे रोड पर मंगलवार शाम 4 बजे बोलेरो और टवेरा कार की टक्कर हो गई। उसी रोड पर चल रही बाइक भी इनकी चपेट में आ गई। घटना स्थल पर दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक बच्चे को घायल हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

PunjabKesari

घटना छैगांव माखन थाना क्षेत्र रोसिया गांव के पास की। पुलिस के मुताबिक राहगीरों से सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे। जहां बोलेरा, टवेरा और बाइक की टक्कर हो गई जिसमें विनोद पिता लक्ष्मण रायकवार 35, लक्ष्मण पिता भाईराम 55 निवासी चिच गोहान ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं अन्य चार घायलों को एम्बुलेंस से खंडवा जिला अस्पताल रेफर किया।

PunjabKesari

जहां अंशु पिता विनोद ने दम तोड़ दिया। साथ ही तीन घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के बाद परिजनों की जिला अस्पताल में भीड़ लग गई। एक ही घर में तीन मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है। पुलिस ने मृतकों को मर्चुरी में रख वाहन जप्त कर लिए गए हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News