सागर में एक ही परिवार के चार लोगों ने किया सुसाइड, दादी, पिता और दो बच्चों की मौत, जानिए पूरा मामला

Saturday, Jul 26, 2025-11:50 AM (IST)

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में खुरई गांव के टीहर में शुक्रवार को एक ही परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या कर ली है। यह घटना शुक्रवार रात की है तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि एक ही परिवार के लोगों ने यह कदम क्यों उठाया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोहर लोधी की मां फूल रानी मनोहर की बेटी शिवानी और बेटा अनिकेत के साथ टीहर गांव में खेत में बने मकान में रह रही थी।

PunjabKesariमनोहर की पत्नी मायके गई थी, शुक्रवार की रात को अचानक उल्टियां करने की आवाज आई जिसके बाद मनोहर का भाई नंदराम घर की ऊपर की मंजिल से नीचे पहुंचा तो देखा कि पूरा परिवार उल्टी कर रहा है। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस मौके पर पहुंची फूल रानी और अनिकेत की मौके पर ही मौत हो गई थी।

शिवानी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया मनोहर ने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया है, नंदराम का कहना है कि परिवार ने यह कदम क्यों उठाया है इसका पता नहीं है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, खुरई पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News