सिंगरौली में वन स्टॉप सेंटर में नाबालिग ने किया सुसाइड, चार दिन पहले पुलिस ने काउंसलिंग के लिए पहुंचाया था
Thursday, Jul 17, 2025-12:26 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के वन स्टॉप सेंटर में एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बच्ची की उम्र लगभग 14 वर्ष है.पुलिस ने कुछ दिन पहले ही लड़की को वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया था.
घटना बुधवार रात की है.सूचना के बाद मौके पर पुलिस और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी पहुंचे.शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना के बाद लड़की की पहचान नहीं हो पाई थी.आत्महत्या की वजह अज्ञात है.पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वन स्टॉप सेंटर की केयरटेकर ने बताया कि दो लड़कियों को पुलिस ने कुछ दिन पहले यहां भर्ती कराया था.इनमें से एक लड़की दो दिन पहले ही यहां से भाग गई थी.वन स्टॉप सेंटर कर्मियों ने इसकी गुमशुदगी की सूचना भी कोतवाली थाने में दी थी.अगले ही दिन दूसरी लड़की ने सुसाइड कर लिया।