सिंगरौली में कियोस्क संचालक से लूट, 2 गिरफ्तार, 5 बदमाशों ने मिलकर की थी वारदात

Wednesday, Jul 16, 2025-07:05 PM (IST)

सिंगरौली (अंबुज तिवारी) : सिंगरौली में कियोस्क संचालन करने वाले एक युवक के साथ की गई लूट की घटना का खुलासा हो गया है। घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को माड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी अभी भी फरार हैं जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

पुलिस ने बताया कि बीती 8 जुलाई की रात तकरीबन 9 बजे बैंक कियोस्क का संचालक अमित कुमार शाह अपनी दुकान बंद करके घर वापस लौट रहा था। मलगा रोड के पोखरा तालाब के पास तीन नकाबपोश बदमाश आए बाइक से जा रहे युवक को रोका, लूट की और एक अन्य साथी को बुलाकर उसके साथ मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने 8 दिन में घटना का खुलासा करते हुए आरोपी नीतीश कुमार शाह उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम मलगा और आरोपी संजय कुमार साकेत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कर्सुआराजा को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के पास से 1 लाख रुपए नगदी,एक डीलक्स बाइक और 80 हजार कीमत के स्मार्टफोन बरामद हुए हैं। तीन फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News