पंजाब केसरी की खबर का असर: अंधेरे से उजाले की ओर सिंगरौली, ग्रामीणों को 15 दिन बाद मिला नया ट्रांसफार्मर

Friday, Aug 29, 2025-01:14 PM (IST)

सिंगरौली (अंबुज तिवारी) : सिंगरौली जिले में पिछले कुछ दिनों से अंधेरे में जीवन बिता रहे गोड़गवां गांव में बिजली व्यवस्था बहाल हो गई है। बता दें कि पंजाब केसरी ने ग्रामीणों की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद शासन प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए ग्रामीणों को नया ट्रांसफार्मर लगवा कर दिया है।

सिंगरौली:11 दिन से अंधेरे में बीत रहा ग्रामीणों का जीवन, गांव के लोग बोले-नेता भी किसी काम के नहीं

देवसर जनपद पंचायत के गोड़गवां गांव के धोबियान टोला में निवासरत लगभग 22 घरों में पिछले 15 दिनों से अंधेरा था। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्रामीणों को मजबूरन अंधेरे में जीवन व्यतीत करना पड़ रहा था। हालांकि ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी थी। इसके बाद भी कई दिनों तक सुनवाई नहीं हुई।

पंजाब केसरी की खबर के बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों ने ट्रांसफर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। गुरुवार के दिन गांव में नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। इतने दिनों से अंधेरे में रह रहे ग्रामीणों ने इसके लिए खुशी जाहिर की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News