पंजाब केसरी की खबर का असर: BJP प्रदेश अध्यक्ष सहित विधायकों ने वर्ल्ड कप विजेता दुर्गा को किया सम्मानित

Friday, Dec 05, 2025-08:23 PM (IST)

बैतूल (रामकिशोर पवार) : पहले टी 20 ब्लाइंड महिला वर्ल्ड कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टीम इंडिया को विश्व विजेता बनने में मुख्य भूमिका अदा करने वाली बैतूल जिले के भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के रॉक्सी ग्राम की बिटिया ब्लाइंड क्रिकेटर दुर्गा येवले का सम्मान किया गया। शुक्रवार को भोपाल स्थित निवास पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल सहित जिले के विधायकों ने उनसे मुलाकात कर शुभकामनाएं दी। बता दें कि इससे पहले पंजाब केसरी ने उनको अनदेखा किए जाने की खबर को प्रमुखता से चलाया था। जिसके बाद आज दुर्गा येवले का सम्मान किया गया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित जिले के विधायकों ने बैतूल, मध्यप्रदेश सहित देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाली बिटिया दुर्गा को पुष्प गुच्छ, शॉल, श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल एवं भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान द्वारा प्रतिभावान बिटिया दुर्गा येवले को प्रोत्साहन स्वरूप 51- 51 हजार रुपए की राशि भेंट की जाएगी। इस दौरान भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगाबाई उईके मौजूद रहे।                     

PunjabKesari

समाज के लिए प्रेरणास्रोत है दुर्गा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने वर्ल्ड कप विजेता दुर्गा येवले को सम्मानित करते हुए कहा कि बैतूल की बेटी दुर्गा ने दिव्यांगता के बावजूद अपनी मेहनत और दृढ़ इच्छा शक्ति से ऐतिहासिक सफलता हासिल करने के साथ ही बैतूल से लेकर मध्यप्रदेश और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। आज दुर्गा येवले समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में प्रतिभाओ की कमी नहीं है, जरूरत है प्रतिभाओं को आगे लाकर उन्हें सही प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मध्यप्रदेश सरकार खिलाड़ियों, दिव्यांगजनों सहित समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए सतत काम कर रही है। उन्होंने वर्ल्ड कप विजेता दुर्गा येवले को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News