नक्सलवाद पर बड़ा प्रहार, दंतेवाड़ा में माओवादियों का कोर जोन रहे क्षेत्र में नया फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस स्थापित,ग्रामीणों को मिलेगी हर सुविधा

Saturday, Dec 06, 2025-03:16 PM (IST)

दंतेवाड़ा(आज़ाद सक्सेना): छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित बीजापुर और अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम पल्लेवाया में दंतेवाड़ा पुलिस और CRPF 165वीं बटालियन ने नया फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (FOB) स्थापित किया है।

PunjabKesari

माओवादियों के कोर जोन रहे क्षेत्र में अब सड़क, बिजली, मोबाइल नेटवर्क, स्वास्थ्य, शिक्षा सब मिलेगा

“नियद नेल्लानार” योजना के तहत स्थापित यह कैंप इलाके के गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पहले माओवादियों के कोर जोन रहे इस क्षेत्र में अब सड़क, बिजली, मोबाइल नेटवर्क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पीडीएस जैसी आधारभूत सुविधाएँ सुगमता से उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

FOB की स्थापना दंतेवाड़ा और बीजापुर पुलिस, CRPF 165 बटालियन, कोबरा 201, यंग प्लाटून इकाइयों तथा स्थानीय प्रशासन के समन्वित प्रयासों से की गई। कैंप निर्माण के दौरान नक्सली स्मारकों को भी ध्वस्त किया गया।

नक्सलवाद उन्मूलन के लक्ष्य की ओर कदम

कठिन भू-भाग और प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद बलों ने 04 दिसंबर 2025 को कैंप स्थापित कर तेजी से निर्माण कार्य जारी रखा है। यह कदम अबूझमाड़ के अंदरूनी हिस्सों में सुरक्षा, शांति और विकास पहुँचाने की दिशा में ऐतिहासिक माना जा रहा है। यह पहल केंद्र सरकार के मार्च 2026 तक नक्सलवाद उन्मूलन के लक्ष्य को मजबूत करती है और “विकास ही सुरक्षा” की नीति को साकार करती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News