धमधा में सनसनीखेज मौत! रात को घर से निकले गोपी की लाश सुबह तालाब में मिली, हत्या की आशंका से क्षेत्र में दहशत

Sunday, Nov 23, 2025-05:05 PM (IST)

धमधा। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के धमधा नगर के दानी तालाब कलश मंदिर के पास रविवार सुबह एक शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान वार्ड क्रमांक 11 निवासी गोपी ठाकुर (50 वर्ष), पिता खोरबरहा के रूप में हुई है, जो रखवारी का काम करते थे।

रात 10 बजे निकले थे घर से, सुबह मिला शव

परिजनों ने बताया कि गोपी ठाकुर रात करीब 10 बजे घर से निकले थे। सुबह दानी तालाब के पास स्थानीय लोगों ने पानी में एक शव देखा, जिसके बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही धमधा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई की।

PunjabKesariपोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, हत्या की आशंका

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धमधा भेजा है, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि रात के समय तालाब में नहाने की कोई संभावना नहीं होती, ऐसे में मामला संदिग्ध लग रहा है।

हत्या, हादसा या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है

क्या यह हत्या है?
कोई हादसा हुआ?
या फिर आत्महत्या?

इन सवालों के जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएंगे। फिलहाल पुलिस तालाब के आसपास के क्षेत्र, मृतक के मोबाइल रिकॉर्ड और बीती रात की गतिविधियों की जांच में जुट गई है।

स्थानीय लोगों में दहशत

दानी तालाब कलश मंदिर के पास शव मिलने से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। लोग तरह-तरह की चर्चाएँ कर रहे हैं और पुलिस से मामले का जल्द खुलासा करने की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News