MP में करप्शन पर करारा प्रहार: 10 हजार की रिश्वत लेते ‘बाबू’ रंगे हाथों गिरफ्तार
Wednesday, Dec 03, 2025-04:44 PM (IST)
धार। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही सख्त मुहिम के बीच लोकायुक्त की एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। धार जिले के डही बीआरसी कार्यालय में तैनात सहायक ग्रेड-3 व लेखा शाखा प्रभारी दिनेश भिड़े को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
क्या था मामला?
डही निवासी आवेदक रणजीत वामनिया ने शिकायत की थी कि आरोपी उनके पिता कुवंरसिंह वामनिया (सेवानिवृत्त चपरासी, CM Rise School) के पेंशन प्रकरण और NPS कटौती राशि आहरित करने के एवज में 10,000 रुपये की मांग कर रहा है।
सत्यापन में पकड़ी गई सच्चाई
शिकायत पर 28 नवंबर को लोकायुक्त इंदौर की टीम ने सत्यापन कराया, जिसमें रिश्वत की मांग सही पाई गई। इसके बाद बुधवार 3 दिसंबर को जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते ही गिरफ्तार कर लिया गया।
टीम की बेहतरीन कार्रवाई
लोकायुक्त DGP योगेश देशमुख और DIG मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में यह सफल ट्रैप कार्रवाई की गई।
ऑपरेशन में निरीक्षक रेनू अग्रवाल सहित कई अधिकारी शामिल रहे।
मुकदमा दर्ज, कार्रवाई जारी
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा-7 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है।

