सिंगरौली:11 दिन से अंधेरे में बीत रहा ग्रामीणों का जीवन, गांव के लोग बोले-नेता भी किसी काम के नहीं
Sunday, Aug 24, 2025-09:49 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिल में बारिश के मौसम में विद्युत आपूर्ति सही से नहीं हो पा रही है.,जिले के कई गांव ऐसे हैं जहां घरों में बिजली के कनेक्शन तो हैं लेकिन बिजली नहीं है.कहीं ट्रांसफर जला पड़ा है तो कहीं बिजली की अघोषित कटौती और लो बोल्टेज की समस्या से ग्रामीण त्रस्त हैं।
जिले के देवसर जनपद पंचायत के गोड़गवां गांव में पिछले 11 दिनों से ट्रांसफर खराब पड़ा हुआ है.जिसके कारण पश्चिम धोबियान टोला के लोग अंधेरे में ही जीवन बिताने को मजबूर हैं.यहां लगभग दो दर्जन परिवार बिजली कनेक्शन होने के बावजूद अंधेरे में रह रहे हैं.
गांव के निवासी संतोष प्रसाद रजक ने बताया कि पिछले दिनों ट्रांसफर खराब होने की सूचना विद्युत विभाग को दी गई थी.विभाग का एक कर्मचारी ट्रांसफर की फोटो खींचकर ले गया था.लेकिन अब तक ट्रांसफर नहीं सुधरा.संतोष रजक ने बताया कि क्षेत्र के कुछ जनप्रतिनिधि और नेताओ से फोन पर समस्या बताई तो किसी ने क्षेत्र से बाहर होने का बहाना बनाकर फोन काट दिया तो किसी ने समय पर फोन न लगाने का बहाना बनाकर फोन काट दिया.
अंधेरे में जीवन बिता रहे गांव के लोगों में जनप्रतिनिधियों के इस व्यवहार से थोड़ी नाराजगी है.गांव वालों का मानना है कि जनप्रतिनिधियो को जनता के काम के लिए ही चुना गया है.देवसर विद्युत विभाग के जेई मनीष कुमार सिंह ने बताया कि समस्या का जल्दी निराकरण किया जाएगा।