शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में आग लगने से तीन बच्चियां जली, दो की दर्दनाक मौत

Wednesday, Jan 08, 2025-08:52 PM (IST)

दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के बरोदा गांव में घास फूस की झोपडी में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से तीन बच्चे बुरी तरह जल गए सभी को दमोह जिला अस्पताल लाया गया, दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया है, तो वहीं एक बच्ची का 90 फीसदी जले होने पर इलाज जारी है।

PunjabKesari

गोविंद आदिवासी नाम का शख्स खेत में मजदूरी का काम करता था जो खेत में सिंचाई कर रहा था। परिवार सहित खेत में ही झोपड़ी बनकर रहता था। बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से चिंगारी ने घास फूस की झोपडी को दहका दिया।

PunjabKesari

जिसमें खेल रहीं तीन मासूम बच्चियों को आग ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। तीन में से दो बच्चियों की मौत हो गई और एक जिंदगी की जंग लड़ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News