बुधनी में ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, हुई दर्दनाक मौत

Thursday, Jun 05, 2025-01:42 PM (IST)

बुधनी। (अमित शर्मा): मध्य प्रदेश के बुधनी जिले के रेहटी में स्कूटी सवार को तेज गति से दौड़ रहे ट्रक ने रौंद दिया, घटना इतनी दर्दनाक थी की, स्कूटी सवार की मौके पर मौत हो गई। मृतक स्कूटी सवार मोहन उइके रेहटी क्षेत्र के ग्राम गौडी गुराडिया का रहने वाला बताया जा रहा है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

जिसमें देखा जा सकता है कि स्कूटी सवार के कमर से नीचे के हिस्से पर ट्रक चढ़कर निकल गया। वहीं बताया जा रहा है, कि रेहटी में मुख्य मार्ग पर नगर के व्यापारियों द्वारा रोड़ तक सामान रखा हुआ है, जिससे कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान होता नजर नहीं आ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News